तैलिक जाति की असीम इच्छाशक्ति, सहयोग समर्थन, आशीर्वाद, विश्वास एवं अनवरत प्रयास से 42 वर्षों (1977) के पश्चात् पुनः बिहार प्रदेश से तेली जाति का देश के सर्वोच्च सभा(लोकसभा) में बिहार से प्रतिनिधित्व हो सका हैl यह उपलब्धि हम सभी तैलीक बन्धुओं के लिए गौरवांवित करने वाला है l लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले तेली जाति के सपूत सांसद माननीय सुनील कुमार पिंटू जी, "पिंटू जी" जैसे तेली के लाल को लोकसभा मे पहुँचाने वाले दल के मुखिया श्रद्धेय बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार, तेली जाति के सिरमौर झारखंड के मुख्यमंत्री, माननीय रघुवर दास जी का अभिनंदन आगामी 22 सितंबर 2019, दिन रविवार को सुबह 10.00 बजे से पटना के बापू सभागार मे होना सुनिचित हुआ है l इस अभिनंदन समारोह मे उपरोक्त महानुभावों के अलावे तेली जाति के ही लाल भारत सरकार के खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली जी, माननीय सांसद श्री संगम लाल गुप्ता जी, श्री अरुण साहू जी श्री रामदास तदस जी एवं समाज के अन्य सांसद-गण और मंत्री- गण का अभिनंदन किया जाएगा l इस सामाजिक समारोह में समाज के सभी मंत्री गण एवं सभी विधायक गणों की महनीय उपस्थिति रहेंगी l अतः आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा कि संख्या में उपस्थिति दर्ज कर इस समारोह को सफल बनाने का कष्ट करें l
नवनिर्वाचित सांसदों, का अभिनंदन ,22सितंबर19 को