दिनांक 25-8-2019 को साहु समाज मदनगंज किशनगढ़ एव साहु युवा विकास समिति मदनगंज किशनगढ़ की ओर से सामूहिक गोठ,सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया

ओमप्रकाश साहु फुलेरा 
अ.भा.तै.साहु महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वरलालजी साहु आसीन्द
अ.भा.तै.साहु महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रा०तै०साहु महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाशजी साहु फुलेरा
प्रा.तै.साहु महासभा के अध्यक्ष श्री शौकिनजी राठौर
प्रा.तै.साहु महासभा कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोहनलालजी साहु
प्रदेश महामंत्री श्री जगदीशजी साहु
प्रदेश महासंगठन मंत्री श्री दुर्गेनन्दनजी साहु
पूर्व प्रान्तीय यूवा अध्यक्ष श्री लादुलालजी तेली
साहु वैश्य महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कैलाशजी झालीवाल,संरक्षक सोहनजी पंचोली,सचिव बाबूलालजी बाथरा,उपाध्यक्ष किशनजी झालीवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे 
इस अवसर पर एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया* जिससे
ओमप्रकाशजी साहु फुलेरा व दुर्गेशनन्दनजी साहु देवली ने सुझाव दिया की समाज के सभी संगठनों(तेली,घांची,साहु,राठौर आदि) को एक होकर समाज हित मे कार्य करना चाहिए  क्योंकि भिन्न-भिन्न संगठनों व अपसी मतभेद रखने पर समाज का विकास अवरुद्ध होता है व समाज हित मे सरकार के समक्ष कोई मांग रखने पर वह प्रभावहीन हो जाती है अतः सभी संगठनों को एकजुट होकर 11 सदस्यों की कमेटी का निर्माण करना चाहिए जो राज्य स्तर पर सरकार से समाज हित जैसे 
1.तेल घाणी बोर्ड का गठन 
2.राज्य सरकार के आयोगों मे नियुक्तियां 
3.निर्धन व योग्य छात्र-छात्राओं को सरकारी सहायता एवं
अन्य विषयों पर माननीय मुख्यमंत्री *श्री अशोकजी गहलोत* से मिलकर समाज हित पर चर्चा करनी चाहिए इसी क्रम मे वर्तमान मे भारत सरकार मे माननीय राज्य मंत्री *श्री* *रामेश्वरजी तेली* जिनके  पास FOOD & PROCESS विभाग है यह विभाग भी समाज से सम्बन्धित है इनसे मिलकर भी समाज हित पर चर्चा करनी चाहिए एवं समाज को जो कि काफी पिछडा हुआ है उसको आगे लाना चाहिए व शुभ अवसर का लाभ उठाकर समाज को हर क्षेत्र मे आगे लाना चाहिए।
अन्त मे शौकिनजी राठौर,कैलाशजी झालीवाल ने निर्णय लिया की समाज के समस्त संगठनों से मिलकर इस कार्य को जल्द ही किया जायेगा समाज के बिखरे हुए अनमोल रत्नो को समेटकर एक अटूट एवं अमूल्य माला का निर्माण समाज हित मे अतिआवश्यक है।