मां कर्मा देवी  जिला साहू समाज भवन का लोकार्पण

मां कर्मा देवी  जिला साहू समाज भवन का लोकार्पण मध्यप्रदेश के कानून एवं जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जी द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला साहू समाज के अध्यक्ष आर सी साहू  महासचिव चंद्रमोहन साहू जी जिले की आठ इकाइयों के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष तारा चंद साहू ,एवं बटनलाल जी साहू उपस्थित थे ।जिला साहू समाज के दो मंजिला  भवन में 5 ऐसी युक्त कमरे ,दो हॉल बने हुए हे । लोकार्पण कार्यक्रम के  दौरान मंत्री पीसी शर्मा जी का सम्मान किया गया एवं मंत्री जी के द्वारा समाज के गढ़ मान्य लोगो का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर मंत्री जी  ने बोलते हुए कहा कि जिला साहू समाज जब जब मदद मांगेगा मेरे द्वारा की जाएगी  ।इस अवसर पर मंत्री पी सी शर्मा जी द्वारा जिला साहू समाज को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की ।साहू समाज के भवन को बनने पर उनके द्वारा बधाई दी गयी साहू समाज के दो मंजिल का भवन निर्माण जिला अध्यक्ष आर सी साहू जी के कार्यकाल में हुआ